आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की हार के बाद सूर्यकुमार यादव सुर्खियों में हैं. दरअसल, चोटिल अय्यर की जगह सूर्या को टीम की प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. लेकिन सूर्या सीरीज के तीनों मैचों में शून्य पर आउट हो गए. जिसके बाद हर तरफ सूर्या की ही बातें हो रही हैं.
टी-20 रैंकिंग में नंबर-01 बल्लेबाज हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव को उनके टी-20 में अच्छे परफॉर्मेंस के आधार पर वनडे में मौका दिया गया था. लेकिन सूर्या वनडे सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहें. बता दें कि ICC की मौजूदा टी-20 रैंकिंग में 908 रेटिंग के साथ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टॉप पर काबिज हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 836 रेटिंग के साथ काबिज हैं. इसके अलावा बल्लेबाजों के टॉप-10, टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है.
सचिन भी गुजर चुके हैं इस दौर से
ऐसा नहीं है कि सूर्यकुमार यादव पहले खिलाड़ी हैं जो लगातार तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस दौर से गुजर चुके हैं. 1994 में सचिन लगातार तीन मैचों में जीरो पर आउट हुए थे. हालांकि, वो उनका शुरुआती दौर था. और आज सचिन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
तीन वनडे मैचों में लगातार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर (1994)
अनिल कुंबले (1996)
जहीर खान (2003-04)
ईशांत शर्मा (2010-11)
जसप्रीत बुमराह (2017-2019)
सूर्यकुमार यादव (2023)
वहीं, अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा आईपीएल में भी भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर लगातार तीन बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. और उसी सीजन में गंभीर की कप्तानी में कोलकाता में दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था.