IPL सीजन एक से लेकर अभी तक किस-किस टीम ने जीता खिताब, देखें तस्वीर

Sports

आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है. इस सीजन में कई नए नियम लागू किए गए हैं. ताकि खेल को और रोमांचक बनाया जा सके. और ऐसा होता हुआ भी दिख रहा है. गेम पूरी तरह से बदल गई है. खेल का रोमांच पहले से कई गुणा बढ़ गया है. इम्पैक्ट प्लेयर का महत्व बहुत ही कम मैचों में अच्छा खासा देखने को मिला. इसके अलावा टीमें इस बार वाइड और नो-बॉल के लिए भी रिव्यू ले सकती हैं. ऐसे कई और बदलाव किए गए हैं. लेकिन आज हम इन बदलावों के बारें में बात नहीं करेंगे. हम आपको बतलाएंगे कि आईपीएल सीजन 1 से लेकर अब तक किन-किन टीमों ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है.

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई. पहले साल कुल 8 टीमों ने इस लीग में  हिस्सा लिया. पहला मुकाबला 18 अप्रैल 2008 को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. मुकाबला था कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच. पहले मैच में ही स्टेडियम पूरा खचा-खच भरा हुआ था. पहला मुकाबला कोलकाता ने बड़ी आसानी जीत लिया. पहले सीजन में सभी आठ टीमों को 14-14 मुकाबले खेलने थें. अपनी हर मुमकिन कोशिश के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इस वर्ष चेन्नई की कमान धोनी के हाथों में थी. वहीं, शेन वार्न राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे थें.

45 दिनों तक चलने वाले इस लीग का फाइनल मुकाबला 1 जून 2008 को, मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में हुआ. फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. और अंतत: उनका ये फैसला सही साबित हुआ. आईपीएल के पहले सीजन की ट्रॉफी राजस्थान रॉयलस के हाथों में गई. राजस्थान को ये जीत आखिरी गेंद में मिली थी.

वहीं, साल 2009 में भी आठ टीमों ने हिस्सा लिया. लेकिन लीग का दुसरा सीजन भारत की बजाय साउथ अफ्रीका में हुआ. भारत सरकार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराने में असहमति जताई थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने इसे साउथ अफ्रीका में कराने का फैसला लिया. दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 24 मई 2009 को जोहानसबर्ग में खेला गया. फाइनल मुकाबला डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में बैंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दूसरे सीजन की ट्रॉफी डेक्कन चार्जर्स ने अपने नाम किया.

2010 में आईपीएल भारत में हुआ. 25 अप्रैल 2010 को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला हुआ. फाइनल के लिए चेन्नई और मुंबई की टीमें क्वालाफाई की. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ये फैसला सही साबित हुआ. चेन्नई ने इस बार कप अपने नाम किया.

वहीं, साल 2011 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला 28 मई को हुआ. इस साल भी ट्रॉफी चेन्नई ने अपने नाम की.

इसके अगले साल यानी 2012 में केकेआर और चेन्नई ने फाइनल में जगह बनाई. 27 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा.

वहीं, साल 2013 में मुंबई ने चेन्नई को हराकर कप अपने नाम किया.

इसके अगले साल यानी 2014 में कोलकाता और किंग्स-11 पंजाब की टीमें फाइनल में पहुंची. और कप कोलकाता ने अपने नाम किया.

साल 2015 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस साल ट्रॉफी मुंबई ने जीती.

वहीं, साल 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए बैन कर दिया गया. जिसके बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस, दो नई टीमें को लीग में शामिल किया गया. 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को हराकर कप अपने नाम किया.

वहीं, साल 2017 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजावंटस के बीच खेला गया. और ट्रॉफी मुबंई इंडियंस ने अपने नाम की.

2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान की वापसी हुई. और इसी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस लीग से बाहर हुए. चेन्नई ने वापसी के साथ ही कप अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया.

इसके अगले साल यानी 2019 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह बनाई. और मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी अपने नाम किया.

कोरोना के कारण साल 2020 का आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में हुआ. इस साल फाइनल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी जगह बनाई. और कप मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया.

साल 2021 का आईपीएल मुकाबला भारत और संयुक्त अरब अमीरात दोनों जगहों पर हुआ. फाइनल मुकाबला दुबई में 15 अक्टूबर, 2021 को हुआ. फाइनल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफाई किया. और फाइनल की ट्रॉफी चेन्नई ने जीती.

वहीं, अगर पिछले साल यानी 2022 की बात की जाए तो पिछले साल लीग में दो नई टीमों को जोड़ा गया. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंटस. इसके साथ ही लीग में कुल टीमों की संख्या 10 हो गई. पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर कप अपने नाम किया.