रतन टाटा भारत के टॉप बिजनेसमैन में से एक हैं. इतने बड़े बिजनेसमैन होने के बावजूद वो एक बेहद आम इंसान की तरह जिंदगी जीते हैं. देश के लगभग सभी लोग उन्हें जानते हैं. लेकिन क्या आप रतन टाटा के हमेशा साथ रहने वाले इस लड़के को जानते हैं. दरअसल, उनके साथ रहने वाला लड़का उनका असिस्टेंट हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके युवा असिस्टेंट के बारे में बताते हैं. उनके पर्सनल असिस्टेंट का नाम शांतनु नायडु है. शांतनु हमेशा रतन टाटा के साथ दिखाई देते हैं. बता दें कि शांतनु को रतन टाटा बहुत मानते हैं, इतना ही नहीं रतन टाटा शांतनु को अपने बेटे की तरह प्यार करते हैं.
बता दें कि शांतनु 29 साल की उम्र में ही टाटा ग्रुप से जुड़ गए थे. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शांतनु को हर महीने 7 लाख रुपए सैलरी दी जाती है. वहीं, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 6 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इसके अलावा शांतनु ने बड़े-बुजुर्गों के देखभाल के लिए एक कंपनी भी शुरू की है, जिसका नाम “गुडफेलोज” है. इस कंपनी में रतन टाटा ने भी निवेश किया है.
वहीं, बात अगर शांतनु के रतन टाटा और टाटा ग्रुप से जुड़ने की तो ये कहानी भी बेहद दिलचस्प है. ऐसा कहा जाता है कि शांतनु को कुत्तों से बहुत प्यार है और उसी प्यार की वजह से दोनों की मुलाकात हुई. शांतनु ने सड़क दुर्घटना से कुत्तों को बचाने के लिए उनके गले में पटा पहनाना शुरू किया था. ताकि रात में वो चमके और सड़क दुर्घटना में कमी आए. हम सभी को पता है कि रतन टाटा भी कुत्तों से बहुत प्यार करते हैं. ऐसे में उन्हें शांतनु का काम पसंद और वो टाटा ग्रुप से जुड़ गए.