बाइक से किक सिस्टम क्यों होते जा रहे हैं गायब ? जानें इसके पीछे के 5 कारण

In Depth Pitara

क्या आपको पता है कि बाइक्स में किक की जगह सेल्फ स्टार्ट की सुविधा अब क्यों दी जाती है. नहीं पता. चलिए हम आपको बताते हैं. पहले बाइक को स्टार्ट करने के लिए आपको अपने पैरों का इस्तेमाल करना पड़ता था यानी कि बाइक किक से स्टार्ट होते थे हालांकि अभी भी बाइक को स्टार्ट करने के लिए कई बार किक का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन समय और टेक्नोलेजी बदला, बाइक्स में किक सिस्टम के साथ-साथ सेल्फ स्टार्ट सिस्टम भी दिया जाने लगा. और अब के बाइक्स में तो कंपनियों ने किक देना ही बंद कर दिया. वैसे टेक्नेलॉजी में बदलाव होना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बदलाव के पीछे का कारण क्या है. आखिर क्यों सेल्फ स्टार्ट ने किक सिस्टम को रिप्लेस कर दिया है, आज हम इसके पीछे की पांच सबसे महत्वपूर्ण कारण आपको बताएंगे.

पहला- समय के साथ बाइक्स भी अपग्रेड होती जा रही हैं. इनके सिस्टम भी चेंज किए जा रहे हैं. अब बाइक्स में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया जा रहा है, जो ना केवल बाइक्स की माइलेज को बेहतर कर रही हैं बल्कि किक-स्टार्ट सिस्टम की जरूरत को भी खत्म कर दे रही है.

बात करें इसके दूसरे कारण कि तो अब सेल्फ स्टार्ट सिस्टम को काफी अपग्रेड कर दिया गया है इसमें काफी पावरपुल बैटरी का यूज किया जा रहा है जो लंबे समय तक चार्ज रहता है और किसी भी मौसम और कंडीशन में अच्छी तरह काम करता हैं.

इसका तीसरा कारण है आज कल की बाइक्स के डिजाइन, आज कल की बाइक्स में स्पोर्टी लुक और एलिमेंट देखने को मिलते हैं. ऐसे में इनकी डिजाइन के साथ सेल्फ स्टार्ट वाला फंक्शन ज्यादा सूट करता है. कुछ बाइक्स में तो सीटिंग पोजिशन भी ऐसे डिजाइन किए जाते हैं कि इसमें बैठ के किक से बाइक को स्टार्ट करना थोड़ा टफ हो जाता है. इसलिए कंपनियां ऐसे बाइक्स में सेल्फ स्टार्ट देना प्रेफर करती हैं.

चौथे कारण की बात करें तो हम कह सकते हैं सेल्फ स्टार्ट का सबसे बेहतर यूज ट्रैफिक के समय हो पाता है. आपने देखा होगा या खुद भी ऐसे कंडीशन में कभी न कभी जरुर फंसे होंगे जब शहर की भीड़-भाड़ में भारी ट्रैफिक के बीच बाइक अचानक से बंद हो गई हो. ऐसे में जब आप किक से बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं तो काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे समय में सेल्फ स्टार्ट यूज करने में आसानी होती है.

इसका पांचवा कारण है बाइक्स की कीमत ,बाइक्स में सेल्फ स्टार्ट सिस्टम को यूज करने को लेकर ऐसा माना जाता है कि इससे बाइक्स की कीमत पर भी असर पड़ता है. वैसे इस बात का कोई एविडेंसस तो नहीं है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि बाइक्स में कीक की सुविधा ना दिए जाने से बाइक्स की कीमतों में भी कमी आती है.

Spread the love