IPL 2023 : Jofra Archer ने ट्वीट कर कहा “ये पागलपन है आप पर शर्म आती है”

Sports

आईपीएल के 16वें सीजन का लगभग आधा सफर पूरा हो चुका है. लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस साल कुछ खास नहीं कर सकी है. मुबंई ने अभी तक इस साल कुल सात मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उन्हें चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो तीन मैचों में टीम को जीत मिली है. दरअसल, इसी बीच तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर एक बड़ी खबर आई है. खबर में बताया गया कि वो चोटिल हैं और आईपीएल से बाहर हो रहे हैं. वहीं, इस खबर को जोफ्रा आर्चर ने गलत बताया है और खबर रिपोर्ट करने वाले पर नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे पागलपन करार दिया है.

ट्वीट कर जाहिर की नाराजगी

मीडिया रिपोर्ट पर जोफ्रा आर्चर ने नाराजगी जाहिर की है. रिपोर्ट में कहा गया था कि आर्चर कोहनी को चोट से जूझ रहे हैं और वो इसका इलाज कराने बेल्जियम गए हैं. ऐसे में वो अब इस साल का आईपीएल मैच नहीं पाएंगे. इस खबर के बाद जोफ्रा आर्चर ने ट्वीटर पर जानकारी दी. उन्होंने इस खबर को गलत करार दिया. इसके अलावा उन्होंने तथ्यों को जाने बिना और उनकी सहमति के बिना खबर प्रकाशित करने को पागलपन बताया है. उन्होंने लिखा “जो भी रिपोर्टर है उसपर शर्म आता है, एक खिलाड़ी के लिए पहले से ही चिंताजनक और परेशान करने वाला समय है और आप इसे अपने निजी लाभ के लिए शोषण करते हैं, यह आप जैसे लोग हैं जो समस्या हैं.”

अभी तक आर्चर ने खेला है दो मुकाबला

बता दें कि इस साल अभी तक जोफ्रा आर्चर ने केवल दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें दो विकेट मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में जोफ्रा की वापसी होगी.