आईपीएल-2023 कुछ दिनों पहले ही खत्म हुआ है. अब क्रिकेट फैंस को 7 जून यानी कल का इंतजार है. 7 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला होना है. फाइनल मुकाबले में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. खिताबी मुकाबला लंदन के “द ओवल” मैदान में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. वहीं, आईपीएल से सीधे ऑस्टेलिया पहुंची भारतीय टीम के लिए मैच से पहले अब बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई. इस खबर के सामने आते ही उनके खेलने पर भी कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेट पर प्रैक्टिस के दौरान एक तेज बॉल रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में आकर तेजी से लगी. जिसके बाद रोहित ने तुरंत बैट छोड़ दिया और वो अंदर चले गए. इसके बाद रोहित शर्मा ने एहतियातन नेट पर प्रैक्टिस नहीं किया. जिसके बाद से ही तरह-तरह की अफवाहें फैलनी शुरू हुई. लेकिन हम आपको बता दें कि भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, रोहित शर्मा को ज्यादा गंभीर चोट नहीं है. रोहित ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले फाइनल मुकाबले में खेल सकते हैं.
बता दें कि भारतीय खिलाड़ी हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग खेलकर सीधे लंदन आए हैं. ऐसे में उन्हें आराम करने का ज्यादा मौका नहीं मिला. 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसके बाद सीधे खिलाड़ी लंदन पहुंच गए थे. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को आराम का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला है.
वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनसे फाइनल मुकाबले में भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि पूरे आईपीएल 2023 में रोहित ने एक भी दमदार पारी नहीं खेली थी, जिससे वो अपनी टीम को मैच जीता पाए. इसके बावजूद रोहित की टीम मुबंई प्लेऑफ तक पहुंची थी. हालांकि, क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात से हारकर रोहित की टीम बाहर को गई थी. IPL 2023 में रोहित ने कुल 16 मैच खेले, जिसमें 20.75 के मामूली औसत से 332 रन बनाए. इस दौरान वो सिर्फ 2 फिफ्टी ही लगा सके. ऐसे में टेस्ट मुकाबले से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.