यातायात नियमों के पालन में आम लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण: रविन्द्र तिवारी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य रविंद्र तिवारी ने बुधवार को परिसदन भवन हज़ारीबाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती और सड़क सुरक्षा प्रबंधक संतोष कुमार व अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविंद्र तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले एक माह से परिवहन विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रेस वार्ता में उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चाएं की और सभी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की भी बात कही और सड़क सुरक्षा के कई सारे नियमों को भी साझा किया ।

उन्होंने सड़क सुरक्षा माह को लेकर बताया कि सरकार द्वारा जारी पत्र में उल्लेखित सभी कार्यक्रमों को हजारीबाग जिले में भी करवाया गया है। जिसमें जागरूकता रथ आदि को रवाना करके विभिन्न जगहों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया है। अभी भी जिला परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में कई कार्यक्रमों को कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का भरपूर पालन किया जाए। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों का भी सहयोग जरूरी है।

Spread the love