Eksandesh Desk
सिमडेगा: कुरडेग थाना अंतर्गत झिरकामुंडा निवासी महताब आलम पिता खुर्शीद आलम को कुरडेग पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरडेग कदमटोली की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि कुरडेग झिरकामुंडा निवासी महताब आलम ने पिछले 4 साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा था ,जब लड़की ने शादी के लिए कहा तो लड़का मुकर गया इसके बाद लड़की ने कुरडेग थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई जिसपर कुरडेग थाना प्रभार नवीन कुमार ने तत्काल करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।