Eksandesh Desk
रांची: सीपीआई के राज्य कार्यालय सचिव सह रांची जिला मंत्री अजय सिंह ने आम बजट को पूंजीवादी को व्यवस्था को मजबूत बनाने बाला बजट बताया।आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स और इंश्योरेंस सेक्टर में 100 प्रतिशत एफ डी आई इसका प्रमाण है, महंगाई और बेरोज़गारी शिक्षा पर मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं है,कृषि और किसानों के लिए खाद्य और उपकरणों पर कोई घोषणा नही हुई। झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।खनिज और संपदाओं पर नजर तो है परन्तु कोई विशेष पैकेज का ऐलान नहीं किया गया है,रेल रोड और यहां के लोगों के लिए बजट के कुछ भी नहीं है ।केंद्र की सरकार झारखण्ड की उपेक्षा कर रही है। मनरेगा , खाद्य सुरक्षा , कार्य कर्मों के बजट में कटौती ,यह दर्शाता है।बजट देश को आर्थिक गुलामी की और ले जाने के की और एक कदम है।इस देश के नौजवानों , छात्रों , महिलाओं किसानों और मिडिल क्लास के लोगों को शिक्षा स्वास्थ ,रोजगार और महंगाई से निजात पाने बाला बजट चाहिए। न कि केवल सुनहरे सपने दिखाए।