यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का है : तेजस्वी यादव

Politics

Eksandeshlive Desk

दुमका : झामुमो के जामा विधानसभा प्रत्याशी डॉ लुईस मराण्डी के समर्थन में चुनावी सभा में बिहार के पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड चुनाव का नतीजा पूरे मुल्क को प्रभावित करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओ के बीच का है। एक तरफ तलवार बांटने वाले, नफरत फैलाने वाले, संविधान को नहीं मानने वाले है, तो दूसरी तरफ प्यार की बात करने वाले, भाईचारे रखने वाले, कलम बांटने वाले, संविधान व लोकतंत्र को बचाने की बात करने वाले, जमुरियत की बात करने वाले लोग है। इस मौक पर राज्यसभा सदस्य संजय यादव, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, वरुण यादव, सत्तार खान, बाबूल यादव, बुलेश यादव, रामसुंदर पंडित, प्रेम कुमार साह, दिलीप दत्ता, गौतम दर्वे आदि मौजूद थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी है। केवल झूठ फैलाना है और कोई काम नहीं करना है। हमलोग की महागठबंधन की पार्टी विकास और काम की बात करती है। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में 45 रुपये पेट्रोल मिलते थे, गैस सिलेंडर 450 रुपये मिलते थे। अब पेट्रोल 100 रुपये पार हो चुके हैं, गैस सिलेंडर 1200 रुपये हो गए। यूपीए की सरकार में भाजपा वाले को मंहगाई डायन नजर आती थी, अब डायन नहीं, महबूबा और भौजी नजर आ रही है।

जामा विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसों दूर : लुईस मरांडी

इससे पूर्व झामुमो प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने अपने पक्ष में वोट का अपील करते हुए कहा कि जामा विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। खेती अच्छी होती है लेकिन सिंचाई का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि जीत के बाद हर खेत को पानी, हर हाथ को काम, युवाओं को रोजगार की सुविधा देंगे। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ समाज बांटने का काम करती है। अगड़ी-पिछड़ी, दलित-पिछड़ा, हिन्दू-मुस्लिम करते हैं। साथ ही कहा कि समाज को बांटने वाले से सावधान रहने की जरूरत है। भाजपा वाले बंटोगे तो कटोंगे।

Spread the love