Eksandeshlive Desk
रांची : डी.ए.वी.शिक्षा दीप विद्यालय जयप्रकाश नगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तीन दिवसीय योग क्रिया उत्सव मनाया गया।
इस उत्सव की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार ने की। इस मौके पर मुख्यअतिथि विद्यालय की संस्थापिका नीलम देवी, विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब कला संस्कृति एवं खेलकूद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, कलावती स्कूल आॅफ नर्सिंग के प्राचार्य विश्व दीपक पांडे मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना से हुई। विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार ने दैनिक जीवन में योग के महत्व को विस्तार पूर्वक बतलाया। मुख्य अतिथि नीलम देवी ने कहा शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए योग क्रिया प्रतिदिन करनी चाहिए। योग क्रिया से मानसिक शांति मिलती है।
योग क्रिया के प्रथम दिन उप-प्राचार्या सुनीता मिश्रा एवं शिक्षिका रविता कुमारी के निर्देशन मे बच्चों ने मंच पर योगाभ्यास किया। दूसरे दिन शिक्षिका चेतना उपाध्याय,हिना सिंह के निर्देशन मे छात्रों के साथ-साथ शिक्षक एवं अभिभावकगण योग क्रिया के विभिन्न आसन किए।आज तीसरे दिन (समापन) विद्यालय के निदेशक शिवनंदन पाठक ने योगाभ्यास के दौरान खान-पान,रहन-सहन की जानकारियां दी।
तीन दिवसीय उत्सव को सफल बनाने में मुख्यरूप से विद्यालय के निदेशक मंडली के प्रभास गौरव,अविनाश गौरव,प्रवक्ता कुणाल कुमार,शिक्षिका मेघा दास,दिव्या साव,पूनम वर्मा,सीमा सिंह,रीता सिंह आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। योगाभ्यास मे देव कुमार,इनाया तिर्की,दिव्यांश सिंह,आरुषि कुमारी,सूर्यांश सिंह,उत्कर्ष पांडे आदि आदि विद्यार्थी विजेता बने।योगाभ्यास में उत्कृष्ट,शानदार एवं सफल प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।