योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के प्रत्याशी विरंची नारायण के पक्ष में लोगो से वोट करने का किया अपील

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

बोकारो: बोकारो के सेक्टर 5 के पुस्तकालय मैदान में उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के विजय संकल्प को सम्बोधित करने पहुँचे।जहाँ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । जहाँ आदित्यनाथ ने बोकारो के भाजपा के प्रत्याशी विरंची नारायण के पक्ष में लोगो से वोट करने का अपील किया ,ततपश्चात योगी आदित्य नाथ ने झारखंड के झामुमों सरकार पर जमकर हमला बोला , उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग और सुंदर झारखण्ड राज्य का सपना पूरा किया और सुंदर राज्य बनाना चाहते थे ,लेकिन ये कॉंग्रेस ,आरजेडी और झामुमो , की सरकार ने उसे बेचने का काम किया है,ओर उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले कॉंग्रेस के एक सांसद के यहाँ 300 करोड़ नोटों की बंडल मिले ,नोटों की गिनती करने वाले मशीन भी फेल हो रही थी,कई मशीनों को बदली करना पड़ा था, लेकिन नोट की बंडल घटने के नाम नही ले रहा था।फिर एक कांग्रेस के मंत्री आलमगीर के यहाँ भी नोटो के बंडल मिले ,ये कॉंग्रेस ,झामुमो, और आरजेडी ने जाती के नाम पर बाटने का काम करनेगें ,और फिर आपको त्योहार सही से नही मनाने देंगे,और मुसलमानों को बढाव देंगे,और आप पर राज करनेगे इसलिए ,बटना नही है, बटेंगे तो कटेंगे, जब जब हम बटे है, तब तब हम कटे है,
इसीलिए भाजपा को वोट भारी संख्या में देकर अपने चट्टानी एकता का परिचय दें, भगवान बिरसा मुंडा कि पावन धरती पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व राज्य के स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस की सभी झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि आज से 24 वर्ष पूर्व सर्व अटल बिहारी वाजपेई ने अलग झारखंड सुंदर झारखंड के सपने को साकार किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार के मंत्री के घर में नोटों के पहाड़ मिले, कांग्रेस नेता व मंत्री आलमगीर के यहां नोटों का पहाड़ मिलना यह सब दर्शाता है की जनजातियों के विकास के लिए दी गई राशि को इन्होंने कैसे बंदर बांट करके लूटा है,योगी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की है जो कल्पना हमने देखी है मोदी जी के नेतृत्व में सरकार होते दिख रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 12 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा जबकि 4 करोड़ लोगों को आवास, उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते हैं गैस सिलेंडर का दाम ₹500 कर दिया जाएगा साथ ही साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा, इसके साथ ही झारखंड के डेढ़ लाख नौजवानों को नौकरी देने की घोषणा की साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत गोगो दीदी योजना के माध्यम से प्रत्येक महीना के 11 तारीख को माता एवं बहनों के अकाउंट में 2100 रुपया सीधे दिया जाएगा ।योगी ने कहा कि झारखंड को लव जिहाद लैंड जिहाद का अड्डा बना दिया है जनजातीय बेटी बहनों के अस्मिता के साथ खिलवाड़ की जा रही है कांग्रेस और झामुम तुष्टिकरण की नीति के तहत राज्य में घुसपतियों को बढ़ावा दे रही है योगी ने कहा कि भाजपा के सरकार बनते ही सर्वप्रथम झारखंड के घुसपैठियों को बाहर निकलने का काम करेंगे ।