योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास : विनोद पांडेय

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil
रांची : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बोकारो एवं धनबाद जिला के पंचायत स्तरीय कार्यकतार्ओं की बैठक रांची के हरमू स्थित सोहराई भवन के सभागार में सोमवार को संपन्न हुई। मौके पर केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने सभी कार्यकताओं के मन में राज्य की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उठे जिज्ञासाओं को शांत किया। उन्होंने बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा सांगठनिक रूप से युद्ध स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित कर योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बोकारो एवं धनबाद जिला के जिला समिति के सभी पदाधिकारी, वर्ग संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव, नगर-महानगर समिति के पदाधिकारी, प्रखंड समिति के पदाधिकारी तथा पंचायत समिति के अध्यक्ष तथा सचिव शामिल हुए थे।

Spread the love