यूएन शांति मिशन में कार्यकाल पूरा कर स्वदेश लौट रहे नेपाली सेना के मेजर जनरल पर लेबनान में जानलेवा हमला

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में लेबनान में कार्यरत नेपाली सेना के मेजर जनरल चोक बहादुर ढकाल अपना दो वर्षों का कार्यकाल पूरा कर वापस लौट रहे थे, इस दौरान बेरुत के पास उनपर हिजबुल्लाह के आतंकियों ने जानलेवा हमला किया। शुक्रवार मध्य रात्रि संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन से विदाई के बाद विमान स्थल लौटने के क्रम में मेजर जनरल पर यह जानलेवा हमला हुआ है। इस बारे में शनिवार को नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर गौरव केसी ने बताया कि बेरुत विमानस्थल पर पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही मेजर कार्ला के काफिले को रोक कर उसमें आगजनी की गई।

सैन्य प्रवक्ता केसी के मुताबिक सुरक्षा दस्ते और स्कार्टिंग के साथ विमानस्थल पहुंचने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में हिज्बुल्लाह के आतंकियों ने मेजर जनरल ढकाल की गाड़ी को रोक कर उसमें आगजनी कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि आगजनी के दौरान गाड़ी से सुरक्षित निकले मेजर जनरल को आतंकियों ने पकड़ कर उन पर धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। लेबनान सेना के हस्तक्षेप के बाद नेपाल सेना के मेजर जनरल को आतंकियों के चंगुल से छुड़ाया जा सका और इस समय बेरुत के लेवल थ्री अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। उनकी सुरक्षा में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के करीब आधा दर्जन सैनिक भी सामान्य रूप से घायल हुए हैं। नेपाली सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मेजर जनरल ढकाल 22 दिसंबर 2022 से संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में लेबनान में कार्यरत थे। अपना दो वर्षों का कार्यकाल पूरा कर लेने के बाद शुक्रवार शाम उनकी औपचारिक विदाई हुई जिसके बाद वे अपने दफ्तर से सुरक्षा दस्ता सहित विमानस्थल जा रहे थे, जहां से उन्हें नेपाल वापस आना था।