यूएस पॉलीक्लिनिक मे वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

360° Health States

Kamesh Thakur

रांची: रांजधानी रांची के कचहरी चौक स्थित यूएस पॉलीक्लिनिक में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० यूएस वर्मा ने द्धारा वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 14 नवंबर को हर वर्ष वर्ल्ड डायबिटीज डे का आयोजन किया जाता है।
डॉ० यूएस वर्मा ने कहा कि डायबिटीज या मधुमेह रोग एक ऐसी बीमारी है जिसमें रक्त के अंदर चीनी या शुगर की मात्रा निर्धारित मापदंड से अधिक पाया जाता है। डायबिटीज एक अत्यंत गंभीर मेटाबोलिक डिजीज है जो अनेक रोगों को आमंत्रित करता है खासकर किडनी फेलियोर, हृदय रोग ,आंख की रोशनी कम होना, फेफड़े का छय होना, मस्तिष्क की बीमारियां ,चर्म रोग , यौवन संबंधी कमजोरी, शारीरिक कमजोरी, याददाश्त कम होने लगना, नस में खिंचाव झुनझुनाहट व जलन का होना, वजन कम होना इत्यादि से ग्रसित होना पड़ता है।
डॉ०यूएस वर्मा ने मंलगवार को क्लीनिक में 109  मरीजों का निशुल्क जांच किए। अनेक रोगियों को निशुल्क औषधियां वितरित की गई । इस अवसर पर डॉ० प्रेम प्रकाश वर्मा राजू, जितेंद्र कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, गीता लेंयागी, उर्मिला एक्का एलबिना ने शिविर को सफल बनाया बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

Spread the love