यूएस पॉलीक्लिनिक में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

360° Ek Sandesh Live Health States

Kamesh Thakur

रांची: कचहरी चौक डिप्टी पाड़ा रोड स्थित यूएस पॉलीक्लिनिक रांची के मुख्य कार्यकारी निदेशक व बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उमाशंकर वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। श्री वर्मा ने कहा कि तंबाकू,सिगरेट, गुटका के अधिक सेवन से लोगों में कैंसर जैसी घातक रोग से पीडित हो जाते हैं। कैंसर से बचने के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है।
उन्होने कहा कि मुंह के कैंसर फेफड़े का कैंसर हृदय रोग फेफड़े लीभर मस्तिष्क में खराबी याददाश्त की कमजोरी होने लगती है। इसके सेवन से हीमोग्लोबिन तो कम हो ही जाता है शरीर के अंदर अनेक अच्छी कोशिकाएं भी धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होने लगती है। यूएस पॉलीक्लिनिक में 68 रोगियों को नि:शुल्क ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन,मुंह व जबडा दांत इत्यादि का जांच सहित निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
इस मौके पर डॉ० प्रेम प्रकाश राजू, डॉ० मनोज कुमार वर्मा, डॉ० गीता, डॉ० सुचित्रा, उदय साहू, उर्मिला एक्काद्व अनीता सुरीन, किशोर ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।