यूएसआई साइबर पीस साइबर सेंटर साइबर सुरक्षा बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम : संजय सेठ

360° Ek Sandesh Live In Depth Politics


by sunil
रांची/ दिल्ली : यूएसआई साइबर पीस साइबर सेंटर आॅफ एक्सीलेंस और रिसर्च चेयर व डिस्टिंगगुईशेड फेलो कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को नई दिल्ली में किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि फोर साइबर सिक्यूरिटी सेल्फ रिलांयस इज वेरी इंम्पोरटेंट इन द इनटायर मेन्यूफेक्चरींग वेल्यू चैंन यूएसआई का यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के इस दिशा में अग्रसर है। साइबर सुरक्षा, रिसर्च को बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जो देशवासियों के हित और समाज कल्याण के लिए है। यह केंद्र साइबर सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है। आशा और इनोवेशन का प्रतीक है। इस दौरान 16वीं शताब्दी में स्थापित किए गए पुस्तकालय के अवलोकन का भी अवसर प्राप्त हुआ। इस पुस्तकालय में 86 हजार से अधिक पुस्तकों का संग्रह है, जो विभिन्न विषयों पर आधारित हैं। इस अवसर पर साइबर पीस के संस्थापक मेजर विनीत कुमार, यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन आॅफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल बीके शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।