यूक्रेन के हमले की खबर से शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, ऊपरी स्तर से 873 अंक टूटा सेंसेक्स

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को दिन के कारोबार में जोरदार मजबूती दिखाने के बाद आखिरी 1 घंटे के कारोबार में मुनाफा वसूली का शिकार हो गया। कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार 1.3 प्रतिशत से भी अधिक उछल गया, लेकिन दोपहर बाद यूक्रेन द्वारा रूस पर बड़ा हमला करने की खबर आते ही आखिरी 1 घंटे के कारोबार में बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। इस बिकवाली के कारण शेयर बाजार की बढ़त भी सामान्य रह गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स ने 0.31 प्रतिशत और निफ्टी ने 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आईटी, फार्मास्यूटिकल और रियल्टी के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी

मंगलवार के कारोबार के दौरान आईटी, फार्मास्यूटिकल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसके अलावा बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑयल एंड गैस और मेटल सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा

शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 430.39 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 429.08 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.31 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,059 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,059 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,353 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,612 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 94 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में 2,474 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,628 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 846 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स 208.99 अंक की मजबूती के साथ 77,548 अंक के स्तर पर खुला

बीएसई का सेंसेक्स 208.99 अंक की मजबूती के साथ 77,548 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेजड़ियों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 1,112.64 अंक की मजबूती के साथ 78,451.65 अंक तक पहुंच गया। दिन के कारोबार में ज्यादातर समय तेजड़िये हावी रहे, लेकिन कारोबार के आखिरी 1 घंटे में बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। इस बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 873.27 अंक टूट कर 239.37 अंक की मजबूती के साथ 77,578.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी ने 75.75 अंक की बढ़त के साथ 23,529.55 अंक के स्तर से शुरुआत की

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने 75.75 अंक की बढ़त के साथ 23,529.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के कारण ये सूचकांक 326.85 अंक उछल कर आज के सर्वोच्च स्तर 23,780.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आने लगी। खासकर, शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले चौतरफा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक गिर कर 23,464.80 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी कुछ मिनट में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठ कर 64.70 अंक की तेजी के साथ 23,518.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.54 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.70 प्रतिशत गिरी

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.58 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.34 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.18 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 1.94 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.84 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.54 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.70 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.51 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.46 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।