यूक्रेन से छिड़ी जंग के बीच पुतिन पहुंचे कुर्स्क, कमांड पोस्ट का दौरा किया

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

मॉस्को : यूक्रेन से छिड़ी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कुर्स्क क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बैटलग्रुप के एक कमांड पोस्ट का दौरे किया। पुतिन ने इस दौरान कहा कि रूसी सेना को जल्द से जल्द कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सेना को हराने और एक क्षेत्रीय सुरक्षा क्षेत्र स्थापित करने की आवश्यकता है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यहां रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव से भी मुलाकात की।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने कमांडरों से भी मुलाकात की और कुर्स्क ऑपरेशन में भाग लेने वाले सभी सैनिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने यूक्रेन की घुसपैठ के बाद पहली बार कुर्स्क क्षेत्र का दौरा किया। बताया गया है कि पुतिन ने शुरू में मॉस्को के बाहर अपने नोवो-ओगारियोवो निवास में एक आर्थिक बैठक में हिस्सा लेने की योजना बनाई थी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि इसमें बदलाव कर राष्ट्रपति ने कुर्स्क जाने का फैसला किया। इस बीच क्रेमलिन ने पुतिन की कुर्स्क क्षेत्र की यात्रा का फुटेज जारी किया है। पुतिन ने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों को कुर्स्क क्षेत्र में एकत्र यूक्रेन की सेना को खदेड़ना होगा। कुर्स्क क्षेत्र को पूरी तरह से मुक्त करने की जरूरत है और सीमा पर स्थिति को बहाल करने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसा बहुत जल्द होगा। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि “कुर्स्क क्षेत्र में जो लोग नागरिकों के खिलाफ अपराध कर रहे हैं और हमारे सशस्त्र बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा सेवाओं के खिलाफ लड़ रहे हैं, वे रूसी कानूनों के अनुसार आतंकवादी हैं।” क्रेमलिन के अनुसार, बैटलग्रुप कुर्स्क ने पिछले पांच दिनों में अकेले कुर्स्क क्षेत्र में 24 बस्तियों और 259 वर्ग किलोमीटर को मुक्त कराया है।

Spread the love