यूसेट के 4 विद्यार्थियों का सीशार्पटेक में हुआ कैंपस सेलेक्शन 

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: 30 मई 2025 को आयोजित सीशार्पटेक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विभावि के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूसेट) के चार छात्रों का चयन हुआ है।  इस प्लेसमेंट ड्राइव में अनिकेत कुमार साव, तनु कुमारी, अमित कुमार चौधरी तथा प्रेरणा कुमारी  का चयन हुआ है।  वहीं 5 विद्यार्थियों का इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ है। फैज अर्फी, फैजान अहमद, आदित्य निषाद, खुशी कुमारी तथा शुभांगी झा को इंटर्नशिप के ऑफर दिए गए हैं। यूसेट के निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना दिया है। यूसेट के ही डॉ गीता कुमारी एवं डॉ अरुण मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ अर्चना रीना धान ने  जानकारी दी कि टेक महिंद्रा का ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव जून के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है।

Spread the love