आईपीएल-2023 का आगाज आज यानी 31 मार्च से होने वाला है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में कुछ कारणों से 12 विदेशी खिलाड़ी मैच नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में कई टीमों को काफी नुकसान हो सकता है. चलिए आपको हम बताते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी और किस टीम को होगा नुकसान.
खिलाड़ियों की लिस्ट
1. जोश हेजलवुड :- जोश हेजलवुड काफी खतरनाक तेज गेंदबाज हैं. जोश चोट के कारण कुछ मैचों में बाहर रहेंगे. ऐसे में बेंगलुरु को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है.
2. मथीशा पथिरना और महीश तीक्षणा :- दोनों श्रीलंकाई खिलाड़ियों को इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में रखा है. ऐसे में दोनों खिलाड़ी शुरुआत के तीन मैच में उपस्थित नहीं रहेंगे. वो 8 अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे.
3. कगिसो रबाड़ा और लियाम लिविंगस्टोन :- दोनों ही खिलाड़ियों को इस बार पंजाब ने अपने खेमे में शामिल किया था. लेकिन दोनों ही प्लेयर्स 3 अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी पंजाब के लिए काफी अहम हैं.
4. एडेन मार्करम, मार्को येनसन और हेनरी क्लासेन :- तीनों ही खिलाड़ी हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वहीं, एडेन मार्करम को इस बार हैदराबाद ने कप्तान बनाया है. बता दें कि तीनों ही खिलाड़ी पहला मैच मिस करेंगे.
5. क्विंटन डिकॉक :- विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक लखनऊ के लिए खेलते दिखेंगे. लेकिन शुरूआती दो मुकाबले में वो टीम के साथ नहीं रहेंगे. वो तीन अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे.
6. डेविड मिलर :- आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात के लिए डेविड मिलर काफी जरूरी खिलाड़ी हैं. लेकिन इस साल के शुरुआती एक-दो मैच वो मिस करेंगे.
7. शाकिब अल हसन और लिटन दास :- केकेआर के लिए ये दोनों खिलाड़ी शुरुआती कुछ मैच के लिए उपस्थित नहीं रहेंगे.