युवा महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन

States

Eksandeshlive Desk
सिमडेगा : पर्यटन, कला, संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड एवं जिला प्रशासन सिमडेगा के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा के सभागार में किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा उस्थित थे.कार्यक्रम के दौरान योगा, भाषण,स्टोरी राइटिंग,मोबाइल फोटो ग्राफी, लोक गीत, लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में अहिल्या कुमारी प्रथम,शोभिता बिलुंग द्वितीय योगासन में हेमावती कुमारी प्रथम,आरती कुमारी द्वितीय, लोक नृत्य ग्रुप में पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज की अनूपा सोरेंग ग्रुप,प्रथम आरती कुमारी ग्रुप द्वितीय, लोक गीत ग्रुप में रोहित महतो प्रथम, पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज की आरती कुमारी द्वितीय,स्टोरी राइटिंग में सुमंती डुंगडुंग प्रथम,पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज की प्रियंका सांगा द्वितीय, फोटो ग्राफी में पुरुषोत्तम सिंह प्रथम,रेशमा खेस द्वितीय, पोस्टर मेकिंग में तनुश्री डे प्रथम,तृप्ति कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की मौके पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीन कुमार के द्वारा अतिथियों का स्वागत बुके व शॉल देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा कार्यक्रम पदाधिकारी रोशन कुमार,पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज के प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर,अंजली रानी डुंगडुंग,पूनम केरकेट्टा,मनोज प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.कार्यक्रम में एसएस गर्ल्स प्लस टू , एसएस बालक प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा, अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल सामटोली,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा,पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज सिमडेगा, गोस्सनर इंटर कॉलेज सिमडेगा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.निर्णायक की भूमिका में डॉ देवीलाल प्रसाद, सोहन बड़ाइक,अभिषेक रंजन,संजीव कुमार,सुमन लकड़ा,रमेश कुमार काशी,गोस्सनर डांग,रंजीत कुल्लू,अर्पण ,देवेंद्र सोनी,हितेंद्र कुमार,के द्वारा निभाई गई.कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल विभाग के रजनी कुमारी,सहित कोच एवं अन्य कर्मियों की अहम भूमिका रही कार्यक्रम का संचालन श्याम सुन्दर मिश्रा के द्वारा किया गया।