युवा विस्थापित संघर्ष समिति ने NTPC को काम ठप करने का दिया अल्टीमेटम

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव : युवा विस्थापित संघर्ष समिति बड़कागांव के बैनर तले आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल् माइंस के सीकरी साइट कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया गया l जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवा एवं ग्रामीण उपस्थित हुवे l बता दे की युवा विस्थापि संघर्ष समिति के द्वारा पिछले 1 साल से कट ऑफ डेट और विस्थापन की रकम को बढ़ाने को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज एनटीपीसी सीकरी साइट के बाहर ,मुख्य रूप से तीन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें पहली मांग थी, अप्रैल 2016 का विस्थापन के लिए निर्धारित कट ऑफ डेट को निरस्त किया जाए ,और जिस परिवार को जब विस्थापित किया जाए उस दिन के आधार पर विस्थापन का लाभ दिया जाए l दूसरी मांग थी ,विस्थापन की रकम को बढाकर 30 लाख किया जाय और तीसरी मांग में विस्थापित क्षेत्र के 18 वर्ष से निचे के सभी बच्चों को 15 लाख रुपया कंपनसेशन देने मांग मांग की गई है l और एक महीने के अंदर अगर इन सभी मांगों पर कंपनी विचार नहीं करती तो एनटीपीसी के पंकरी बरवाडीह कोल् माइंस परियोजना का कार्य ठप करने की बात कही गई है । आज दिन भर हुए इस शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के बाद शाम को 4 बजे एनटीपीसी के अधिकारी को मांग पत्रों का ज्ञापन सोपा गया और एक दिवसीय धरना समाप्त कर दिया गया l इस एक दिवसीय धरना में अमित कुमार गुप्ता, हेमराज कुमार, रविंद्र कुमार, सूरज कुमार, सुमित कुमार, नेपुल कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, प्रहलाद कुमार, सुनील कुमार समेत प्रिय कुमारी,प्रीटी कुमारी,गीता कुमारी, सुनीता देवी, जैतून निशा, समेत सैकड़ो युवा युवती और ग्रामीण जनता उपस्थित थे l