युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है राज्य सरकार: अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live

sunil Verma


रांंची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू)के रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अगर पिछले 4 सालों का लेखा-जोखा देखा जाए तो इस राज्य में अगर सबसे ज्यादा किसकी वर्ग को छला गया है तो वह है युवा वर्ग वर्तमान राज्य सरकार का वादा था की सत्ता में आते ही हर साल 5 लाख रोजगार देंगे, यूजी और पीजी करने वाले छात्र-छात्राओं को बेरोजगारी भत्ता 5000 और 7000 देने का वादा था लेकिन रोजगार और बेरोजगारी भत्ता तो दूर की बात जेएसएससी की परीक्षा करवाने में वर्तमान राज्य सरकार असमर्थ दिख रही है यह उनकी करनी और कथनी में फर्क को साफ दशार्ता है, अभी भी लगभग पूरे राज्य में 60 %से 70% तक सरकारी पद रिक्त है , राज्य सरकार द्वारा जो भी वैकेंसी निकाली जाती है वह वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी होते ही वह वैकेंसी विवादों में फंस जाती है, राज्य सरकार का युवा वर्ग और छात्र छात्राओं पर कोई ध्यान नहीं है, राज्य का युवा वर्ग पिछले 4 वर्षों से अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है एवं हताश और परेशान है वही दूसरी ओर होर्डिंग एडवर्टाइजमेंट कर के राज्य सरकार अपना और अपने लोगो का चेहरा चमकने में लगी हुई हैं, लेकिन अगर जमीनी अस्तर पर ध्यान से देखा जाए तो यह सरकार युवा और छात्र छात्राओं के नजरिए से फिसड्डी साबित होती हुई दिखती है।