युवाओं की मूलभूत सुविधाओ को लेकर संगोष्ठी का सफल आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live



अखिल झारखंड छात्र संघ के युवाओं ने अपनी सहभागिता वृहत पैमाने पर दिखाई

sunil verma

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ ने शुक्रवार को शहीद स्मृति सभागार, सेंट्रल लाइब्रेरी राँची में वर्तमान झारखंड में युवाओं की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी एवं आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य रूप से संगोष्ठी में झारखंड की सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने बेरोजगारी, पलायन, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी, छात्र संघ चुनाव, शिक्षकों की कमी तथा युवाओं की राजनीतिक भागीदारी जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे और इनके समाधान के लिए ठोस पहल की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू छात्र संघ अध्यक्ष ओम वर्मा ने की। मंच पर कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, ज्योत्स्ना केरकेट्टा, रोहित ,दीपक प्रताप सिंह,अमन साहू,रोशन नायक,सक्षम झा,रवि रोशन,अंजू तिर्की, रोशनी मुंडा,शिवम अनुष्का प्रशांत महतो,खुशूब रोशन अमर राज दुबे एवं मोहन उपस्थित रहे। सभी ने युवाओं को राज्य निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। राँची के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से आए कई छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज और राज्य के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।

Spread the love