युवाओं को विवेकानंद के बताये मार्गो पर चलने की जरूरत : रामअवतार केरकेट्टा

360° Ek Sandesh Live Religious

बनो और बनाओ मंच ने सैकड़ों जरूरमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

नामकुम: बनो और बनाओ मंच कि ओर से स्वामी विवेकानंद जी जयंती के अवसर सदाबहार चौक में सैकड़ों की संख्या में गरीबों वृद्धों व जरूरतमंदो के बीच कबल का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन मंच के संस्थापक रामधार सिंह व सचिव अखिलेश यादव ने किया। कंबल का वितरण मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, भाजपा नेत्री मिसेज इंन्द्रानी रॉय, मुन्ना बड़ाईक, मुखिया कार्मेल कच्छप, संजीव कुमार सिंह, प्रकाश लकड़ा, सूबेदार मेजर अनिल यादव, मनोज गोप ने सभी उपस्थित 150 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि रामअवतार केरकेट्टा ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्गो पर चलने की जरूरत है, तभी हमारा युवा वर्ग आगे बढ़ सकेंगा। श्री केरकेट्टा बनो और बनाओ मंच विगत कई वर्षो से आम लोगों के बीच जाकर कंबल, पुस्तक सहित अन्य समाग्री का वितरण करते ही आ रही है। मंच के संस्थापक रामाधार सिंह व सचिव अखिलेश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हो कहा कि मंच का उद्ेश्य ही स्वामी विवेकानंद बताये मार्गो पर चल रही है, भविष्य में मंच एक बड़े रूप में युवाओं व गरीबों के विकास के लिए कार्य करेगी। उन्होंने स्वामी जी की एक पक्ति पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी की नींदा करें अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सफल है, तो जरूर बढ़ांए और उन्होंने कहा मस्तिक की सूर्य की किरणों के समान है, जब वह केंद्रित होती है, चमक उठती हो।इस मौके पर संजय कुमार, निरज यादव, अनंद नारायण, रामअवतार साहू, शैलन्द्र ठाकुर, रामकृषण महतो, बिमल शडवार, अशोक यादव, कौशल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।