युवाओं पर निर्भर करता है देश व समाज का भविष्य: विधायक भूषण बाड़ा

360° Ek Sandesh Live Politics

AMIT RANJAN

सिमडेगा: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा पालकोट प्रखंड स्थित लामदोन मंडली में आयोजित गोस्सनर एवजेलिकल लूथेरान कलीसिया लामदोन पेरिस स्तरीय वार्षिक युवा संघ सम्मेलन में शामिल हुए। उनके साथ पाकर टांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी शामिल हुई। मौके पर विधायक युवाओं को संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति एक ऐसा संसाधन है जिसका उपयोग हमारे समाज मे अभी पूरी तरह से नहीं हुआ है। युवा समाज में सकारात्मक योगदान देने की क्षमता रखते हैं। विधायक ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है। देश का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के लिए हर युवा समान रूप से ज़िम्मेदार है। युवा बहुत ऊर्जावान और उत्साही हैं। उनमें सीखने और पर्यावरण के अनुकूल ढलने की क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सीखें और उस पर काम करने के लिए भी तैयार रहें। सामाजिक सुधार और हमारे समाज में सुधार युवाओं के हाथों में है।

समाज के भाषा संस्कृति को बचाने में युवाओं की होगी अहम भूमिका: जोसिमा खाखा
जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि हम किसी देश के युवाओं के बिना परिवर्तन या प्रगति नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि नशीली पदार्थों का दुरुपयोग युवाओं की एक बड़ी समस्या है। वे खुद को प्रभावित करने वाली अन्य समस्याओं से निपटने के लिए नशीली दवाओं का उपयोग करते हैं और इसके आदी हो रहे हैं। आप सभी नशीली पदार्थो का सेवन से दूर रहें। समाज की भाषा संस्कृति को बचाये रखने के लिए आगे बढ़ें। सम्मेलन में 20 सूत्री अध्यक्ष विनय लकड़ा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित एक्का, अंजलिता बड़ा, कमला लकड़ा, जोर्ज बारला, पादरी सिमोन हेरेंज, पादरी जातोम टेटे, पादरी एभामणि किंडो, युवा पदाधिकारी ममता सोरेंग, जबलून कुजूर, प्रदीप केरकेट्टा, अश्मा केरकेट्टा, अनूप टेटे, ओलिव डांग, रुत टोपनो, नीलम लकड़ा, प्रतिभा लकड़ा, समर्पण मिंज, एपिल सेरोन बागे आदि भारी संख्या में युवा युवती और मसीही शामिल थे।