युवक की कुआं से मिला शव ,सड़क जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: शहर के बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमरा रेस्ट हाउस के नजदीक कुएं से शव बरामद किया गया है ।.शव की पहचान अमरेश पांडे उर्फ भूटल पांडे के रूप में हुई है. जो मूल रूप से खिरगांव पांडे टोला का रहने वाला है । प्रथम दृश्य में प्रतीत होता है कि माथे पर पत्थर से हमला कर शव कुएं में डाल दिया गया है। मृतक को जानने वाले लोगों ने बताया कि भुटल पांडे सामाजिक युवा था और धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता था। मंगलवार की सुबह  यह खबर आई थी उनकी हत्या कर कुएं में फेंक दिया गया है तब से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के शव के साथ हजारीबाग- बड़कागांव मुख्य मार्ग जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर नशा का प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा है और इसी के वजह से इसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है।

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने लगभग 6 घंटे तक सड़क को जाम रखा जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से बाधित रही। परिजनों ने प्रशासन से मांग किया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए साथ ही साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा दी जाए। एंव मृतक की एक विधवा पत्नी , तीन छोटी बच्चियों और एक बच्चा है तथा घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था इसके लिए मृतक की पत्नी को प्रशासन की तरफ से नौकरी दिया जाए साथ ही बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए उचित व्यवस्था की जाए। इन सभी मांगों को लेकर परिजन और स्थानीय लोग शव के साथ सड़क जाम किया। घटनास्थल पर हजारीबाग एसडीओ बैजनाथ कांति , सीडीपीओ अमित आनंद, बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजक के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे तथा घंटे तक समझौता करने के बाद जाम को हटाया गया। इधर पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेजा गया। बता दे कि आए दिन हजारीबाग में हत्या जैसी मामले को लेकर जहां एक तरफ भय का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के बीच आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि ब्राउन शुगर के अलावा अन्य नशा के पदार्थ का सेवन और खरीद बिक्री पर प्रशासन तुरंत रोक लगाए।