युवक की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

360° Crime

Ranjan

बड़कागांव: गोंदलपुरा गांव निवासी 37 वर्षीय संदीप कुमार की लाश मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध हालत में हरली मोड़ बेला सोती पुल के निचे से पुलिस ने बरामद की है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजने की तैयारी की जा रही थी परंतु ग्रामीणों ने लाश के साथ बड़कागांव मुख्य चौक को तकरीबन 3 घंटे तक जाम कर दिया और न्याय की गुहार लगा रहे थे। परिजनों का कहना था कि संदीप की हत्या की गई है, पुलिस इसकी जांच करें और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। सड़क जाम से बड़कागांव हजारीबाग बादम टंडवा रोड पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया तथा वाहनों का आवागमन ठप हो गया। जिसके कारण राहगीरों को घोर परेशानी का सामान करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद 3 घंटे के पश्चात पुलिस ने सड़क जाम को हटाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि संदीप शनिवार की देर शाम 7:30 से 8:00 बजे के बीच अपना घर गोंदलपूरा से बाइक लेकर निकला था। दूसरे दिन रविवार सुबह 6:00 उसकी लाश हरली बेलासोती पुल के नीचे मोटरसाइकिल से दबा हुआ पाया गया। आपको बता दें की संदीप के शरीर पर छाती और पेट में चोट के निशान है जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहें है l परिजनों ने पुलिश पर जाँच में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया है l