युवक को चोरी के मोबाइल के साथ रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live States

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: मालदा टाउन पोस्ट की आरपीएफ टीम ने एक युवक पवन बास्की 21 वर्ष निवासी साहिबगंज को हिरासत में लिया है। जो मालदा टाउन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर संदिग्ध रूप से घूमते पाया गया था। आरपीएफ द्वारा पूछताछ करने एवं तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 37,000 हजार रुपए कीमत के चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक दो फोन चुराने की बात स्वीकार की एक उसके इलाके से और एक उसके घर से जबकि अन्य दो की कहां से लाया गया का सत्यापन किया जा रहा है। जब्त सामान के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपीएस, मालदा टाउन को सौंप दिया गया।

Spread the love