युवक ने प्रेम प्रसंग में कर ली खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

Crime

Eksandeshlive Desk

सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझी टोला में बुधवार को अपने घर के कमरे में अनिल सरदार (30) ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिल सरदार एक निजी कंपनी में मजदूरी का काम करता था।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह वह काम पर गया था और लौटने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब घरवालों ने आवाज़ लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने अनिल के दोस्तों को सूचना दी। दोस्तों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह फंदे से झूल रहा था। परिजन और दोस्त आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अनिल की खुदकुशी की वजह प्रेम प्रसंग है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है।