युवराज विद्रोही की अध्यक्षता में नेपाल पत्रकार मंच की नई कार्यसमिति का चयन, सन्तोष मिश्र को गौरीनारायण श्रेष्ठ पुरस्कार

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल पत्रकार मंच के सातवें महाधिवेशन में युवराज विद्रोही की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय नई कार्यसमिति का चयन किया गया। महाधिवेशन में उपाध्यक्ष के रूप में विमल थापा, महासचिव के रूप में रघु त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष के रूप में गीता थापा को चुना गया। सचिवों के रूप में प्रीतम सागर कर्माचार्य, सन्तोष मिश्र और कमला नेपाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। सदस्यों में प्रज्ज्वल थापा, जितेन्द्र श्रेष्ठ ‘जेन’, श्री श्यामबाबु आचार्य, टंककला तिमल्सिना, सुशीला गौतम, अञ्जु श्रेष्ठ, लक्ष्मी भट्ट, केशव बस्नेत, केशवराज पौडेल और मिलन थापा शामिल हैं। महाधिवेशन का उद्घाटन सत्र ललितपुर में पूर्वमंत्री और प्रतिनिधि सभा सदस्य उदय शम्शेर राणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान देने वाले विभिन्न व्यक्तित्वों को सम्मान और पुरस्कार प्रदान किए गए।

पूर्वमंत्री राणा ने प्रेस स्वतंत्रता की रक्षा और लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “नेपाल के पत्रकारों ने सत्ता और शक्ति की वास्तविक स्थिति को उजागर किया है। राजतंत्र और गणतंत्र के विकल्प की बात नहीं होनी चाहिए। गणतंत्र के कमजोर पक्ष को सुधारने की आवश्यकता है, लेकिन इसके विकल्प की कोई बात नहीं हो सकती।” उन्होंने दक्षिण एशिया में नेपाल की मीडिया स्वतंत्रता को महत्वपूर्ण बताया। बागमती प्रदेश के युवा और खेलकुद मंत्री मीनकृष्ण महर्जन ने पत्रकारिता क्षेत्र के सशक्तीकरण में मंच के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा, “आनेवाले नेतृत्व को भी सत्य और तथ्य के आधार पर समाचार प्रसारित करते हुए जनता के पक्ष में काम करना होगा।” नेपाल पत्रकार महासंघ के महासचिव रामप्रसाद दाहाल ने पत्रकारिता क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों पर बात करते हुए कहा, “पत्रकारों को आचार संहिता के तहत काम करते समय डरने की स्थिति को समाप्त करने की आवश्यकता है।”

उद्घाटन समारोह में छह पत्रकारों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। नेपाल टेलिविजन की आरती चटौत को 25,000 रुपये की राशि सहित क्रियाशील पत्रकारिता पुरस्कार, अन्नपूर्ण पोस्ट दैनिक की रामकला खड्कालाई 15,000 रुपये की राशि सहित प्रताप स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार, चन्द्रसूर्यवाणी डॉट कॉम के संपादक सन्तोष मिश्र को 11,111 रुपये की राशि सहित गौरीनारायण श्रेष्ठ मध्यान्ह दैनिक पत्रकारिता पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा, चेतनराज पाण्डे, घनश्याम श्रेष्ठ और टंककला तिमल्सिना क्रमशः नाजिर उद्दिन मिया स्मृति, डॉ. चुडाबहादुर श्रेष्ठ स्मृति और बल्लभ भण्डारी स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित हुए। प्रत्येक को 5,111 रुपये की नकद राशि सहित प्रमाणपत्र दिया गया। इसके अलावा, पत्रकार शिरोमणि दवाडी, महिला प्रकाशक सितादेवी श्रेष्ठ, संस्थापक महासचिव बैकुण्ठ भण्डारी, गिरिजाप्रसाद अधिकारी, गैर सरकारी संस्था महासंघ के उपमहासचिव किरण थापा, अकोराव उपाध्यक्ष नविनरसिंह नेपाली, क्यान उपाध्यक्ष चिरञ्जिवी अधिकारी, नेपाल मोबाइल वितरक संघ के अध्यक्ष रघुनाथ त्रिपाठी ‘गृहनाथ’ और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पियारत्न महर्जन को दोसल्ला और कदर पत्र सहित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष युवराज विद्रोही ने की, जबकि संचालन महासचिव विमल थापा ने और स्वागत भाषण उपाध्यक्ष चन्द्रमणि भट्टराई ने किया। अध्यक्ष विद्रोही ने निष्पक्ष और पारदर्शी पत्रकारिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “व्यक्तिगत आस्थाएँ जो भी हों, पत्रकार को समाचार लिखते समय पक्षपाती नहीं होना चाहिए। पत्रकार का आस्थाविहीन, निर्भीक और जिम्मेदार होना आवश्यक है।”