युवती के हाथ से उचक्के ने मोबाइल छीनकर फरार

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव: प्रखंड में थाना से महज आधा किलोमीटर दूर बड़का गांव मुख्य चौक स्थित प्रभात होटल के पास एक युवती के हाथ से उचक्के ने मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीड़िता ढेंगा कदमाडीह ग्राम निवासी रिंकी कुमारी ने बताई की 1 बजकर 55 मिनट के समय मैं प्रभात होटल के पास मोबाइल से बात कर रही थी। इसी दरमियान काला रंग की अपाची बाइक में सवार तीन लोग थे बीच में बैठे उचक्के ने मेरे हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। जब तक हल्ला करती तब तक तेज गति से बाइक से तीनों भाग गए। वही इसकी जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार और बड़कागांव थाना प्रभारी को दी गई है। मामले की छानबीन व उचक्के को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है । बताते चलें कि विगत तीन दिनों में बड़कागांव मुख्य चौक से महिलाओं की हाथ से मोबाइल छीनतई की यह दूसरी घटना घटी है। आपको बता दें की बड़कागांव में पिछले दिनों महिला के हाथ से मोबाइल छिनकर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से फरार हो गया था जिसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव के निर्देशानुसार गुप्त सूचना एंव तकनीकी साक्ष्य के सहयोग से कांड के अप्राथमिक अभियुक्त ज़ुबैर अंसारी पिता फारूक अंसारी ग्राम डाडीकला सहायक थाना डाडीकला ओपी जिला हजारीबाग को सोनबरसा स्थित एनटीपीसी ग्राउंड से पकड़ा गया और विधिवत तलाशी लिया गया गया इस क्रम में पीड़िता से छीना भीभों कंपनी का मोबाइल फोन एंव घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर JH,-02BF-7326 बरामद कर जप्त किया गया और अप्राथमिक अभियुक्त ज़ुबैर अंसारी को गिरफ्तार का लिया गया ।