Eksandesh Desk
साहिबगंज: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधकोल गांव में बुधवार दोपहर लगभग 12:30 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतकों की पहचान नथुनियट हांसदा, बड़की हांसदा और नोहरा हांसदा के रूप में की गई है। तीनों की मौत की पुष्टि के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्याकांड का कारण पारिवारिक भूमि विवाद है।
पुलिस ने मौके से एक लोहे की लगभग 3 फीट लंबी रॉड भी बरामद की है, जिससे हत्या की गई। गिरफ्तार आरोपी बजल हेम्ब्रम ( 35 वर्ष) बताया जा रहा है। छापामारी दल में थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार यादव, संजीव मिश्रा सहित पुलिस बल शामिल था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जाएगी।