पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र के बचरा सार्वजनिक काली पूजा समिति के द्वारा करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच खिंचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। बचरा काली मंदिर में आयोजित काली पूजा के बाद खिंचड़ी महाप्रसाद वितरण करने की परंपरा रही है जिसको लेकर ही काली पूजा संपन्न होने के बाद खिंचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसकी शुरुआत करीब दो बजे अतिथियों को प्रसाद देने के साथ की गई। खिचड़ी महाप्रसाद में हुई अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए आयोजन समिति के द्वारा चार वितरण केन्द्र बनाया गया था। इस खिंचड़ी महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के प्रमोद प्रसाद, विनय कुमार सिंह, नंदकिशोर कुमार, सूरज कुमार, भीम प्रसाद मेहता, नागेश्वर राम, गिरजा मांझी, गणेश महतो, कमलेश मेहता, मिथलेश दुबे, मोनु सिंह, राजा कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार शर्मा, सुरजा कहांर समेत आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाई