आविर्भाव कार्यक्रम का दूसरा दिन उत्साह व जोश से भरा रहा

360° Education Ek Sandesh Live


sunil Verma
रांची: एन. यू.एस. आर. एल. की ओर से आयोजित आविर्भाव 2024 का दूसरा दिन अद्वितीय उत्साह और जोश से भरा था। दिन की शुरूआत एस.आर. दास स्मारक मॉडल यूनाइटेड नेशन्स के साथ हुई, जिसमें आॅल इंडिया पॉलिटिकल पार्टी मीट (एआईपीपीएम) समिति शामिल थी। बी.आई.टी मेसरा और डीपीएस रांची सहित विभिन्न स्कूलों और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर बहस और चर्चा की, जो एक यादगार और ज्ञानवर्धक अनुभव के साथ समाप्त हुआ।एआईपीपीएम समिति की सफलता के बाद, महोत्सव मे खेल की प्रतियोगिताएं हुई जैसे एथलेटिक्स और फुटसल जिसने आविर्भाव 2024 मे अनूठी ऊर्जा का संचार किया।इनडोर इवेंट्स में टैबल टेनिस, कैरम, और शतरंज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने महोत्सव में रणनीति और प्रतिस्पर्धा के तत्व को जोड़ा । नुक्कड़ नाटक मे विद्यार्थियों ने समाज से जुड़ी कयी प्रथाओं के बारे मे जागरूकता फैलायी। महोत्सव का दूसरा दिन दिलचस्प सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, उत्कृष्ट नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल के साथ समाप्त हुआ। शाम को एक आनंदमय सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमे ओडिशा राज्य के नृत्य प्रस्तुति कर सभी के मनोरंजन में वृत्ति की। सभी कलाकारों की प्रस्तुतियों के स्वरूप उत्सव का दूसरा दिन सभी के लिए जोश और उमंग से भरा रहा।