¸Eksandeshlive Desk
पलामू : 11 महिला 11 पुरुष चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही सोना खरीदने वाले एक सोनार व्यापारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार चोर मध्य प्रदेश के गुना ज़िले का रहने वाले है। एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर कार्रवाई कर सभी चोर को किया गया। गिरफ्तार। आरोपी चोर खिलौने और बैलून बेचने के नाम पर , घरो की रेकी कर घरो से चोरी करने का करते हैं काम। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से 48500 नकद, दो बड़ा पेचकश, 3 टोर्च, 3 गुलेल, 3 लोहे का रड, 1 लोहे का डाई, 8 मोबाइल, चांदी का सामान और बैलून फूलाने का सामान और स्टेण्ड बरामद किया है.सभी आरोपी रेलवे स्टेशन के आसपास रहकर ही देते थे चोरी की घटना को अंजाम.एसडीपोओ मणि भूषण प्रसाद,शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोदार और रेहला,लातेहार थाना प्रभारी के नेतृत्व मे सभी चोर को किया गया गिरफ्तार।