sunil Verma
रांची : रांची शहर के कई स्थानों पर दो माह के लिए धारा 144 लगा दी गयी है। सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने मंगलवार को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि विभिन्न संगठनों, दलों द्वारा धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि किये जाने की सूचना को लेकर सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है। हाल के दिनों में पूर्व में निर्धारित स्थान जाकिर हुसैन पार्क की जगह यह कार्यक्रम राजभवन मुख्य द्वार, मुख्यमंत्री आवास रोड पर भी हो रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी कामकाज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा शांति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिन स्थानों में धारा 144 लगायी गयी है उनमें से मुख्यमंत्री आवास मोराबादी की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में। पुराना मुख्यमंत्री आवास कांके रोड की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में। राजभवन की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में (जाकिर हुसैन पार्क को छोड़कर)। झारखंड उच्च न्यायालय की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।