अशोक वर्मा
मोतिहारी: जिले में खाद कालाबाजारियो पर प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की आधी रात अनुमंडल प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में यूरिया जब्त किया। यह कार्रवाई मोतिहारी प्रखंड के कटहां गांव, कुंवारी देवी चौक के समीप की गई, जहाँ छापेमारी के दौरान 113 बोरा ईफ्को कंपनी का यूरिया बरामद हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई। टीम को पहले से सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर अवैध रूप से यूरिया का भंडारण किया गया है, जो तस्करी के लिए रखा गया था।छापेमारी के दौरान मौके से अवैध रूप से रखा गया 113 बोरा यूरिया जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह यूरिया किसानों के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन अवैध तस्करी के जरिए इसे काला बाजारी में बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश की जा रही थी। वही अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों से न केवल किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने में समस्या होती है बल्कि बाजार में कृत्रिम संकट पैदा कर किसानों को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। जिला प्रशासन ने कहा है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।