महुगई गांव में शिव भक्तों ने किया शिव चर्चा का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

360° Ek Sandesh Live Religious

अजय राज



प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के बभने पंचायत अंतर्गत महुगाईं गांव में शनिवार को शिव भक्तों के द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया। इस शिव चर्चा में पंचायत के सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए तथा भगवान शिव की महिमा की चर्चा की गई।यह कार्यक्रम गुरुभाई रामानुज जी के निर्देशन में तथा गुरु बहना लक्ष्मी देवी के अगुआई में आयोजित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान आइए भगवान शिव को गुरु बनाएं विषय पर चर्चा की गई।इस कार्यक्रम में पंचायत सहित अन्य स्थानों से शिव के शिष्य एवं शिष्यायों ने भाग लिया। गीत संगीत भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे कई श्रद्धालुओं के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में लोगों के बीच शिव चर्चा करते हुए गुरु बहना लक्ष्मी देवी ने कहा की भगवान शिव त्रिकालदर्शी , अंतर्यामी अजर अमर अविनाशी हैं। ये सारे संसार के गुरु है।अगर इस संसार के सभी लोग शिष्य बनके गुरु भाव दें तो पूरे जगत का कल्याण होगा। वहीं शिव चर्चा में मुख्यरूप से शामिल गुरूभाई रामानुज जी ने कहा की शिव बहुत हीं दयालु हैं।महादेव थोड़ी सी श्रद्धा भक्ति के साथ की गई पूजा से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं। वहीं इस कार्यक्रम में गुरु बहना सुनीता देवी, कमला देवी, प्रमिला देवी, पूनम देवी, प्रतिमा देवी, कलावती देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल थे।।