1250 करोड़ के अवैध खनन मामले मे सीबीआई की टीम दिनभर मौजूद रही डीएमओ कार्यालय मे

360° Crime Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में रांची से आए सीबीआई की विशेष पांच सदस्यीय टीम में से तीन सदस्यीय टीम द्वारा दूसरे दिन भी अपनी जांच जारी रखते हुए नींबू पहाड़ में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले की जानकारी एवं अन्य दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए दिनभर मौजूद रहे डीएमओ कार्यालय मे कई जानकारियां किए इकठ्ठा अन्य खदानों एवं अन्य क्रेशर के बारे में भी जानकारी ली है। पता हो कि 1250 करोड की अवैध खनन मामले में गुरुवार की सुबह लगभग 11:10 बजे सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम सर्किट हाउस से निकलते हुए सीधे जिला खनन कार्यालय पहुंची। जहां सीबीआई की टीम डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू से साहिबगंज में अवैध खनन मामले बारे में वार्तालाप करते हुए अहम जानकारी प्राप्त की है। साथ ही नींबू पहाड़ पर हुए 1250 करोड की अवैध खनन के कई कागजातों को खंगाला गया है। साथ ही समदानाला में जब्त हुए मालवाहक जहाज की कई जरूरी कागजात की जानकारी प्राप्त की गई है। करीब 40 मिनट तक डीएमओ कार्यालय से अवैध खनन की जानकारी लेने के दौरान तीन सदस्यीय टीम में से एक सदस्य कुछ कागजात और एक डायरी अपने साथ लेकर वापस सर्किट हाउस लौट आई एवं सीबीआई की दो सदस्यीय की टीम डीएमओ कार्यालय में मौजूद रहते हुए। अवैध खनन से संबंधित कई कागजातों को खंगाल रही थी।दोपहर 1:58 बजे सीबीआई के दो सदस्यीय की टीम डीएमओ कार्यालय से निकल वापस सर्किट हाउस पहुंची। बताते चले कि लगभग एक घंटे के बाद सीबीआई की टीम पुनः डीएमओ कार्यालय पहुंच अवैध खनन मामले में कागजातों को खंगालने में लगी रही। लगभग सात घंटे से ज्यादा समय तक सीबीआई की टीम डीएमओ कार्यालय में कागजातों को खंगालने में लगी थी। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सीबीआई की टीम कई जानकारी इकट्ठा करते हुए डीएमओ से नींबू पहाड़ पर हुए अवैध खनन मामले में अन्य कागजातों से संबंधित जानकारी हेतु सहयोग करने की भी बात की है। इस जांच को लेकर जिला में पत्थर व्यवसायियों के बीच हड़कम मचा हुआ है।

Spread the love