पांच दिवसीय जय सरना फुटबाॅल टुर्नामेंट का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandeshlive Desk

रांची: ओरमांझी के शिव शिष्य परिवार के सौजन्य से जेएसएफ क्लब बरतुआ गणेशपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जय सरना फुटबाॅल टुर्नामेंट का आयोजन पंचायत खेल मैदान बरतुआ में आयोजन किया जा रहा है। पहला मैच लपंगा आरएफसी भुरकुंडा बनाम भुमित एलेव रांची के बिच खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। ट्राब्रेकर में भुरकुंडा ने रांची को 4-3 से विजय रहा। दुसरा मैच टोबो स्पोर्टिंग क्लब केदल बनाम ड्रेगन एफ सी कुरूम के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। ट्राब्रेकर में केदल ने कुरूम को 4-3 से पराजित किया। वही दोनों विजेताओं के साथ क्वार्टर फाइनल मैच टोबो स्पोर्टिंग क्लब केदल बनाम लपंगा आर एफ सी भुरकुंडा के खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। ट्राब्रेकर में केदल ने भुरकुंडा को 9-8 से पराजित किया। इस जीत के साथ केदल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची के सांसद संजय सेठ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टुर्नामेंट का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित आर पी आई (अ) के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रितम साड लोहरा ने दुसरा मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कीया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवेश भोगता (पंचायत समिति सदस्य, जयडिहा), सचिव बिनोद बेदिया (पुर्व मुखिया जयडिहा) संरक्षक शंकर करमाली ग्राम प्रधान बरतुआ, उपाध्यक्ष मोहित करमाली, कोषाध्यक्ष रामराज महतो, मिडिया प्रभारी संतोष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधियों राजेश गुप्ता, चतुर साहु, वार्ड सदस्य संजू देवी, यमुना देवी, परमेश्वर गंझू, नितीश मुंडा, अमरनाथ भोगता, अजय करमाली, नवीन कुमार, कामेश्वर बेदिया, प्रकाश बेदिया, भिनेश्वर बेदिया आदि हजारों दर्शक मुख्य रूप से उपस्थित थे।