13 नवंबर को सोशल मीडिया पर चलेगा हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

लोहरदगा: विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता के निमित्त कल दिनांक 13 नवंबर 2024 को सोशल मीडिया पर हैशटैग #VoteDeneChal अभियान चलाया जाएगा। #VoteDeneChalo अभियान विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के प्रथम चरण अंतर्गत होनेवाले मतदान दिवस दिनांक 13.11.2024 को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दिन कोई भी परिवार/मतदाता भी अपने सोशल मीडिया अपने परिवारजनों, मित्रजनो एवं अपने परिचितों को वोट देने के लिए अपील करते हुए हैशटैग वोट देने चलो का इस्तेमाल कर उन्हेें प्रेरित कर सकते हैं। साथ ही मतदान के पश्चात भी अपनी व अपने परिवार के साथ सेल्फी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग #VoteDeneChalo के साथ अपलोड कर सकते हैं। “सभी मतदाता बनें : सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक” बनें।‌