NUTAN
लोहरदगा: रविवार को केंद्रीय सरना समिति लोहरदगा की बैठक अध्यक्ष रघु उरांव की अध्यक्षता में करम पुर्व संध्या सांस्कृतिक समारोह एवं करम पूजा समारोह को धूमधाम पूरे हर्षोल्लास के साथ कैसे आयोजित हो, इन तमाम मूद्दों को लेकर बीएस कॉलेज परिसर में किया गया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। आगामी 13 सितंबर को करम पूर्व संध्या सांस्कृतिक समारोह बीएस कॉलेज मल्टीपरपस हाल में एवं 14 सितंबर को कॉलेज स्थित छात्रावास परिसर में करम पूजा समारोह आयोजित की गई है करम पूर्व संध्या सांस्कृतिक समारोह में जो नृत्य मंडली भाग लेना चाहती है उन सभी से आग्रह है कि दिनांक 10 सितंबर 2024 तक छात्रावास नंबर 1 + 3, एवं छात्रावास संख्या दो तथा खुदी पान दुकान में अपने गाने के बोल के साथ जमा कर सकते हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से शशि कुमार भगत, लक्ष्मी नारायण भगत, सुखदेव उरांव, बिफैइ उरांव, अनिल कुमार भगत, चोन्हस उरांव, राधा तिर्की,गोसाई उरांव, बालमुनी उरांव, मुकेश उरांव, अमित उरांव, पुंकेस उरांव, प्रेम प्रकाश भगत, सुनिता उरांव, राखी उरांव, दीपिका कुमारी, प्रीति कुमारी, संतोष कुमार, दिलशान उरांव, संदीप, करमचंद भगत, तथा कस्तूरबा बालिका छात्रावास की बहने, महिला छात्रावास की बहने तथा बालक छात्रावास के छात्रगण एव समाज के बुद्धिजीवीगण उपस्थित थे।