AMIT RANJAN
जलडेगा: जलडेगा थाना चौक के पास जलडेगा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दुपहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया। दुपहिया वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट की जांच की गई। साथ ही वाहन के कागजात, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने हेलमेट पहनकर चलने, वाहन के कागजात रखने, दो से अधिक सवारी लेकर नहीं चलने, शराब पी कर गाड़ी नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए आवागमन का निर्देश दिया गया।