Sunil
रांची: असम चॉकबॉल संघ एवं भारतीय चॉकबॉल महासंघ के देखरेख में 14 वी राष्ट्रीय सीनियर महिला व पुरूष चॉकबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 05 दिसंबर तक कोकराझार, असम में आयोजित की गयी । जिसमे भाग लेने के लिए झारखंड राज्य महिला व पुरूष चॉकबॉल टीम 1 दिसंबर को रांची स्टेशन वनांचल एक्सप्रेस से शाम को कोकराझार असम के लिए प्रस्थान हुई थी । महिला वर्ग अमिका मिंज( कप्तान), कोमल केरकेट्टा, अमीषा तिर्की, अंकिता तिर्की, अंशु किरो, तन्नू केरकेट्टा, ऋषिका लकड़ा,सुक्रुति उरांव, श्रेया लकड़ा,अक्षिता सिंह, अनुष्का सिंह,सभी रांची से, कोच शुभम कुमार, सामिल है वही दूसरी ओर पुरूष वर्ग शुभम उरांव कप्तान , सोनू कुमार ( उपकप्तन) राहुल कच्छप,प्रियांशु जॉन तिर्की,मोहित तिग्गा, अशीष कुमार, राजकिशोर मांझी, अशीष सोरेन, सोमिल कुमार बर्नवाल, संदीप कुमार महतो, सचिन कुमार,अजय मुर्मू, विष्णु कुमार, रूपेश कुमार मोदी, प्रियांशु कुमार ,कोच तंजीम खान, मैनेजर हारून अंसारी सामिल है यह जानकारी झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ के महासचीव ब्रजेश गुप्ता ने दी ।