sunil
रांची: नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ स्टडी एंड रिसर्च (एनएलयू) रांची ने सोमवार को एशियाई संसदीय वार्ता का आयोजन किया, जिसमें देशभर से आए छात्र-छात्राएं भाग लेने पहुंचे। इस उत्सव में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा, हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचपीएनएलयू), बीआईटी मेसरा आदि के प्रतिनिधित्व शामिल सांसदीयों ने उपस्थिति दिखाई।
उद्घाटन भाषण में विश्वविद्यालय के वी सी ने महत्वपूर्ण दृष्टिकोण व्यक्त किए। नैशनल यूनिवर्सिटी आॅफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ के कुलपति प्रोफेसर अशोक आर पाटिल ने कंस्यूमर लॉ के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। उन्होंने अपने द्वारा संसद में कंजूमर प्रोटेक्षन एकट पर किए गए कार्यों को बताया और प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि जीवन में इसी तरह के मौके एक मनुष्य के व्यक्तित्व को निखारती है। अंतत: उन्होंने इसे पूरी ऊर्जा के साथ चालू करने की सहमती दे कर इसका शुभारंभ किया। यह आयोजन विद्यार्थियों को एक नई दिशा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है और युवाओं को विभिन्न राष्ट्रों से एक साथ आकर्षित करने का एक सुंदर मौका प्रदान करता है।यह कार्यक्रम 4 से 6 दिसंबर तक चलेगा और प्रति दिन शब्दों के बाणों से देश के विभिन्न कोनों से आए युवा एक दूसरों के साथ कुरुक्षेत्र के मैदान को पुनर्जीवित करने की कोशिश करेंगे। जहां ज्ञान का प्रसार चारों और अविरल प्रवाहित होगी।
