15 लाख के इनामी भाकपा माओवादी कमांडर इंदल गंझू ने सरेंडर कर दिया है. इंदल ने रांची जोनल आईजी ऑफिस में गुरुवार यानी 04 मई, 2023 को आयोजित कार्यक्रम में आईजी अभियान एवी होमकर, रांची जोनल आईजी पंकज कंबोज, सीआरपीएफ के अधिकारी, हजारीबाग डीआईजी नरेंद्र सिंह और चतरा एसपी राकेश रंजन के समक्ष आधिकारिक तौर पर सरेंडर कर दिया.
बता दें कि नक्सली इंदल मूल रूप से बिहार के गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र के असरैन गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह भाकपा माओवादी संगठन में रिजनल कमांडर था और सरकार ने उस पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की दबिश से परेशान होकर इंदल ने सरेंडर किया है. इंदल गंझू के खिलाफ 145 मामले दर्ज हैं. जिनमें चतरा जिला में 48, पलामू जिले में 01, हजारीबाग जिले में 05 और गया जिले में 54 मामले शामिल हैं.
नक्सलियों के खात्मे के लिए चलाया जा रहा अभियान
झारखंड में पुलिस और राज्य सरकार की अपील पर कई इनामी नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है. नक्सली संगठनों से जुड़े लोगों को सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर आत्मसमर्पण करने और देश के बेहतर नागरिक बनने के लिए कहा गया है. पुलिस कार्रवाई से बचने और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया है.