झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) और पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) की लड़ाई अब जग जाहिर हो गई है. सरयू राय पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं. वे लगातार बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. इन सभी से परेशान अब बन्ना गुप्ता ने कानूनी रास्ता चुना है. उन्होंने सरयू राय को मानहानि का नोटिस भेजा है और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है.
क्या है मामला ?
सबसे पहले बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो प्रकरण में सरयू ने खूब ट्वीट किए. ट्वीट में सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता को उस मामले में मुख्य आरोपी तक बनाने की बात कह दी. इसके बाद सरयू राय ने मंत्री के पास प्रतिबंधित पिस्टल होने का खुलासा किया. इस सब के बाद अब बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को लीगल नोटिस भेजा है. जिसमें राय को तीन दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है. लीगल नोटिस में कहा गया है कि जो भी बयान दिया गया है उसे वापस लिया जाए. अन्यथा बन्ना गुप्ता 10 करोड़ का मानहानि का केस कर देंगे. क्योंकि ऐसे प्रचार से मंत्री बन्ना गुप्ता का चरित्र धूमिल हो रहा है.
सरयू राय का जवाब
इस पर सरयू राय का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता को कोर्ट जाना चाहिए. क्योंकि तब जाकर दूध का दूध और पानी का पानी होगा. जो नोटिस बन्ना गुप्ता ने भेजा है उसकी जगह डस्टबिन में है. राय अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे.
सरयू राय ने ट्वीट कर ये खुलासा किया था, कि बन्ना गुप्ता एक प्रतिबंधित श्रेणी का पिस्टल (ग्लॉक पिस्टल) को अवैध तरीके से रखते हैं. इस पर मंत्री के प्रेस सलाहकार संजय ठाकुर ने बताया कि जिसे सरयू राय अवैध बता रहे हैं. उस पिस्टल को पूरी प्रक्रिया के साथ खरीदा गया है. उन्होंने कहा कि सरयू राय साफ तौर पर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं.