WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान, लंबे समय बाद इस स्टार को मिली जगह

Sports

WTC का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. 15 सदस्यीय इस टीम में अजिंक्ये रहाणे  की वापसी हुई है.

बता दें कि अजिंक्ये फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं और शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें आईपीएल में अच्छी प्रदर्शन का फायदा मिला है. और लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है.

आईपीएल में शानदार फार्म का मिला फायदा

इस साल आईपीएल में अजिंक्ये रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. शुरुआती मुकाबलों में रहाणे को खेलने का मौका नहीं दिया गया. लेकिन जैसे ही उन्हें धोनी ने मौका दिया फिर वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बता दें कि रहाणे ने अबतक इस सीजन में कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.25 की शानदार औसत से 209 रन बनाए हैं. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि इसका फायदा रहाणे को जरूर मिलेगा. और हुआ भी वैसा ही.

WTC के फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

 

Spread the love